
पति-पत्नी के आपसी मतभेद एवं विवाद को समाप्त कराकर 02 दम्पत्ति जोड़ों में आपस में सुलह कराते हुए शादी के अटूट बंधन को टूटने से बचाया
पति-पत्नी के आपसी मतभेद एवं विवाद को समाप्त कराकर 02 दम्पत्ति जोड़ों में आपस में सुलह कराते हुए शादी के अटूट बंधन को टूटने से बचाया

ब्यूरो प्रमुख
कनक टुडे चित्रकूट
चित्रकूट–पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महिला चौकी प्रभारी मऊ रामकुमारी के एवं उनकी टीम नें पति-पत्नी के आपसी मतभेद एवं विवादों को समाप्त कराते हुये 02 दम्पत्ति जोडों में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बंधन को टूटने से बचाया ।
आपको बता दें कि महिला चौकी मऊ में पति-पत्नी के विवाद से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसपर महिला चौकी प्रभारी तथा उनकी टीम नें पीडितों की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर दोनों पक्षों से सम्पर्क करके उन्हें महिला चौकी बुलाया गया तथा दोनों दम्पत्ति जोड़ों को समझा बुझाकर उनके मतभेदों को दूर कराते हुए आपस में मिलाया । पुलिस टीम नें पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर दम्पति जोडों में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया । पुलिस टीम नें दोनों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं पति-पत्नी के कर्तव्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर कर रहें ।