
07 वांछित/वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
07 वांछित/वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख
कनक टुडे चित्रकूट
चित्रकूट– पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अतुल कुमार शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 07 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
आपको बता दें कि चौकी प्रभारी गनीवा योगेश तिवारी तथा उनकी टीम नें मु0नं0 438/15 धारा 148,352,504 IPC व 26/52 वन अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त बिन्दु पुत्र सुखलाल,सुखलाल पुत्र मुरारी, दिनेश पुत्र रहिसवा, निवासी भंवटीपुरवा मजरा गढ़चपा मानिकपुर चित्रकूट. चित्रकूट से गिरफ्तार किया।
चौकी प्रभारी जिला अस्पताल अंजनी कुमार सिंह तथा उनके हमराही नें मु0न0 1458/2008 धारा 323 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त संतोष पुत्र सुरेश,दिनेश पुत्र मुन्ना लाल निवासीगण भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया।
उ0नि0 कन्हैया बक्स सिंह थाना कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम नें मु0अ0सं0 250/22 धारा 438ए/304बी भादवि व 03/04 द0प्र0 अधि0 के वांछित अभियुक्ता अनूपा देवी पत्नी रामप्रकाश पाण्डेय निवासी भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया।
व उ0नि0 राहुल पाण्डेय थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम नें मु0नं0 42/19 धारा 354/323/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त मुन्ना उर्फ भुजवल उर्फ गूंगा मौर्य निवासी नांदी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया।