
80 क्वार्टर देशी शराब के साथ 03 गिरफ्तार
80 क्वार्टर देशी शराब के साथ 03 गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख
कनक टुडे चित्रकूट
चित्रकूट– पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण एवं विक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों के कब्जे से 80 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।
आपको बता दें कि उ0नि0 इमरान खान थाना भरतकूप तथा उनकी टीम नें अभियुक्त राकेश श्रीवास्तव पुत्र निरंजन निवासी रामपुरवा पहरा थाना भरतकूप चित्रकूट को 26 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया,अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आभकारी अधीनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत हुआ।
वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना भरतकूप तथा उनकी टीम नें अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामभवन पटेल निवासी रामपुर माफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया,अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ।
व उ0नि0 हारुन रासिद खां थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम नें अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी लक्ष्मणपुर थाना मानिकपुर चित्रकूट को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया,अभियुक्त के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ।