
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मानिकपुर में फरियादियों के समस्याओं को सुना

ब्यूरो प्रमुख
कनक टुडे चित्रकूट
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मानिकपुर में फरियादियों के समस्याओं को सुना
मानिकपुर,चित्रकूट–आज दिनाँक-18.06.2022 को जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील मानिकपुरमें में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ भूपेश त्रिपाठी. उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौमत, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा इन्द्रजीत गौतम, थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार, पीआरओ वीर प्रताप सिंह, एसएसआई रैपुरा रामवीर सिंह तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।