
23 क्वार्टर देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख
कनक टुडे चित्रकूट
23 क्वार्टर देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
भरतकूप,चित्रकूट–पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 कृपानंदन शर्मा तथा उनकी टीम नें अभियुक्त तेजीलाल पुत्र टुकुनु कुशवाहा निवासी टिटिहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को अवैध 23 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 114/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत हुआ।
बरामदगी करने वाली टीम में–वरि0उ0नि0 कृपानंदन शर्मा थाना भरतकूप व आरक्षी इरफान मौजूद रहे।
Live Cricket
Live Share Market